ओवैसी ने बीजेपी को फिर घेरा, पूछा- पीएम बताएं, “पीएम केयर फंड के पैसे कहां हैं”

ओवैसी ने बीजेपी को फिर घेरा, पूछा- पीएम बताएं, “पीएम केयर फंड के पैसे कहां हैं”

हैदराबाद। हैदराबाद से सांसद और आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ रहे ओवैसी ने अपनी जीत के सवाल पर कहा कि वे एक बार फिर बीजेपी को परास्त करेंगे।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “40 साल से हम भाजपा को हरा रहे हैं, कैसे हरा रहे हैं? 2014 में PM मोदी की सरकार आई हम जीते, 2019 में PM मोदी की सरकार आई हम जीते… PM मोदी, अमित शाह जब तक AIMIM का नाम न लें तब तक उनके पेट का दर्द खत्म नहीं होता। हम उनसे पूछते हैं कि PM केयर फंड के पैसे कहां है?, इलेक्टोरल बॉन्ड से जो पैसे लिए वह किस बैंक में है?…”

इससे पहले आज असदुद्दीन ओवैसी ने आज हैदराबाद के बहादुरपुरा में नवाब साहब कुंटा में घर-घर जाकर प्रचार किया। गौरतलब है कि तेलंगाना में 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद लोकसभा सीट पर तेलगु और तमिल फिल्मो की अभिनेत्री माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है। इतना ही नहीं इस चुनाव में बीजेपी ने हैदराबाद में अपनी पूरी ताकत झौंक रखी है।

बता दें कि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी लगातार चार बार हैदराबाद से सांसद बने हैं। मुस्लिम बाहुल्य हैदराबाद में बीजेपी पिछले कई वर्षो से एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसके लिए बीजेपी ने नगर निगम चुनावो से लेकर लोकसभा चुनावो तक हर जगह पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा है।

पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने हैदराबाद सीट पर प्रचार के लिए जमकर पसीना बहाया है लेकिन फ़िलहाल हैदराबाद में ओवैसी को चक्रव्यूह को भेदने में कामयाब नहीं हुई है।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

nishpakshujala.com