जो देश में हो रहा है उससे साफ़ है कि बीजेपी हार रही है: महबूबा

जो देश में हो रहा है उससे साफ़ है कि बीजेपी हार रही है: महबूबा

श्रीनगर। लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के चुनाव के बाद चुनाव विश्लेषक चुनाव की नब्ज टटोलने में व्यस्त हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए और विपक्षी एकजुटता वाले इंडिया गठबंधन की तरफ से अलग अलग दावे सामने आ रहे हैं।

इस बीच जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि “जो देश में हो रहा है उससे सीधे पता चलता है कि चुनाव के तीन चरणों के बाद भाजपा हार रही है.”

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि अब जनता पहचान गई है कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है… इसलिए वे(भाजपा) हिंदू-मुसलिम का झगड़ा करवाना चाहते हैं।

महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि अब लोग जाग गए हैं। अगर ये (बीजेपी) लोग फिर से सरकार में आए तो ये संविधान को खत्म करेंगे। इतना ही नहीं महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान जहां एक तरफ बीजेपी नेताओं द्वारा विकास के दावे के बीच कांग्रेस पर मंगलसूत्र तक छीन लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीँ इंडिया गठबंधन के नेता बीजेपी पर संविधान खत्म करने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

nishpakshujala.com