पीएम मोदी का दावा: 4 जून के बाद खटाखट बिखर जायेगा इंडिया गठबंधन

पीएम मोदी का दावा: 4 जून के बाद खटाखट बिखर जायेगा इंडिया गठबंधन

प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे होने के बाद अब पांचवे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का काम जोरों पर है। पांचवे चरण के चुनाव के लिए प्रचार में राजनीतिक दल पूरी ताकत झौंक रहे हैं। जहां विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन से जुड़े नेता 4 जून को पीएम मोदी और बजपकी विदाई का दावा कर रहे हैं वहीँ इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन बिखर जायेगा।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन के नेता पराजय की ज़िम्मेदारी डालने के लिए बलि का बकरा तलाश करेंगे और इंडिया गठबंधन खटाखट बिखर जायेगा।

[पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय गुट स्थिर राजग (NDA) सरकार को हटाकर पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव के बाद ‘खटा-खट, खट-खट’ करके भाग जाएंगे। केवल हम ही रहेंगे। मैं गारंटी देता हूं कि मैं आपकी सेवा के लिए दिन-रात काम करूंगा।

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर स्पष्ट रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा, “लखनऊ और दिल्ली के शहजादे गर्मी की छुट्टियों पर विदेश रवाना होंगे।” यह टिप्पणी करते हुए कि देश चलाना सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वालों के लिए कोई खेल नहीं है, मोदी ने कहा, “वे अमेठी से गए हैं और रायबरेली से भी जाएंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”पूरा देश कह रहा है कि इस सरकार का तीसरा कार्यकाल और अधिक शक्तिशाली होगा।” मोदी ने कहा कि उनका हर पल और उनके शरीर का हर हिस्सा जनता के नाम रहेगा। उन्होंने इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने सेना की बहादुरी पर सवाल उठाया है।

मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि कांग्रेस के युवराज के एक साथी ने टिप्पणी की थी कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे रामलला को फिर से तंबू में भेज देंगे और ताला लगा देंगे. उन्होंने कहा, लेकिन ये लोग भूल रहे हैं कि उनके रहते ऐसा होना असंभव है और देश इस मानसिकता के लोगों को तंबू में रहने पर मजबूर कर देगा।

विपक्षी दलों पर 2014 से पहले देश को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, “जब देश आजाद हुआ तो यह दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. इन लोगों ने ऐसी तबाही मचाई कि हम छठे स्थान से 11वें नंबर पर पहुंच गए।”

इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सरकार के दस साल में हुए कामकाजो को जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि “क्या आप 10 साल पहले ऐसी सफलता की कल्पना कर सकते थे? क्या हजारों करोड़ के घोटालों के अलावा ऐसी कोई खबर थी?”

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रतापगढ़ सीट पर 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में प्रतापगढ़ पूरी तरह चुनावी माहौल से सज गया है। प्रतिदिन यहां किसी न किसी बड़े नेता का आगमन और सभाएं हो रही हैं।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

nishpakshujala.com