एग्जिट पोल: इंडिया गठबंधन ने किया ख़ारिज, राहुल गांधी ने बताया “मोदी मीडिया पोल”

एग्जिट पोल: इंडिया गठबंधन ने किया ख़ारिज, राहुल गांधी ने बताया “मोदी मीडिया पोल”

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद शनिवार को आये एग्जिट पोल को इंडिया गठबंधन ने ख़ारिज कर दिया है। बता दें कि शनिवार को आये विभिन्न एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़त दिखाई गई है।

एग्जिट पोल को ख़ारिज करते हुए इंडिया गठबंधन ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में उसे 295 से अधिक सीटें मिलने जा रही हैं। सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इंडिया गठबंधन 295 से अधिक सीटें जीत रहा है।

एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि “एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा…INDIA गठबंधन की कल एक बैठक हुई, हमने आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा और एग्जिट पोल पर विश्वास करना बिल्कुल गलत है।”

एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “2023 के चुनाव जो आंकड़े एग्जिट पोल में आए थे उसके विपरित परिणाम आए। पश्चिम बंगाल में भी जो आंकड़े दिए गए थे वह नहीं मिले… हमने ज़मीनी तौर पर अवलोकन करके 295 सीटों का आंकड़ा दिया है।”

एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “… हमने कुछ अनुमान लगाए हैं और हम कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनेगी… ऐसे भी एग्जिट पोल हैं जो कह रहे हैं कि कांग्रेस की स्थिति अच्छी है, हो सकता इसकी ही कल चर्चा हो। चार तारीख को देखें कि सरकार किसकी बन रही है… इस बात को जयराम रमेश ने कहा कि क्योंकि उनका और हम सबका अनुभव 2004 का है, उस समय एग्जिट पोल कुछ और आंकड़े बता रहे थे और परिणाम कुछ और आए थे।”

वहीँ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि ये मोदी मीडिया पोल हैं। कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इसे एग्जिट पोल नहीं बल्कि ‘मोदी मीडिया पोल’ कहा जाता है। यह मोदी जी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है।” यह पूछे जाने पर कि इंडिया ब्लॉक को कितनी सीटें मिलेंगी, गांधी ने कहा, “क्या आपने सिद्धू मूसे वाला का गाना ‘295’ सुना है? तो 295 (सीटें)।”

गौरतलब है कि देश में 7 चरणों में कराये गए लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं और अब सभी की नज़रें 4 जून पर टिकी हैं। 4 जून को मतगणना होगी, जिसके बाद तय हो जायेगा कि देश में अगली सरकार एनडीए की बनेगी या इंडिया गठबंधन की।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts to your email.

nishpakshujala.com