महिला पहलवानो के यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया आरोप तय करने का आदेश

महिला पहलवानो के यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया आरोप तय करने का आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार, 10 मई को छह महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 समेत अन्य धाराओं में आरोप तय किए गए हैं। इतना ही नहीं कोर्ट ने बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह के सचिव विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश दिया है।

इस मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से पिछले वर्ष 1599 पन्नों की चार्जशीट चार्जशीट दायर की गई थी। इसमें 44 गवाहों के बयान दर्ज हैं। बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय होने पर पहलवान साक्षी मलिक ने ख़ुशी ज़ाहिर की है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए साक्षी मलिक ने कहा, “यह हमारे लंबे संघर्ष की ओर एक कदम है। यह लड़ाई हमारे लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए थी। मैं अदालत के फैसले का स्वागत करती हूं। पहले हमसे सबूतों की कमी के कारण पूछताछ की गई थी लेकिन अब पर्याप्त सबूत हैं, हम तब तक केस लड़ेंगे जब तक आरोपी को सजा नहीं मिल जाती। ये बात भी हमें अंत तक स्वीकार्य नहीं होगी कि संजय सिंह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बने रहेंगे क्योंकि वे बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं। हमने महासंघ में यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन उनके खिलाफ आरोप तय होने से उद्देश्य प्राप्त नहीं हुआ। हमें उम्मीद है कि कुश्ती में अब कोई उत्पीड़न नहीं होगा।”

बजरंग पुनिया ने सोशल साइट एक्स (X) पर कहा कि बृजभूषण पर आरोप तय हो गये हैं। माननीय कोर्ट का धन्यवाद। महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है। देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फ़ैसला राहत देगा। जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए।

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर पिछले वर्ष महिला पहलवानो की तरफ से यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। सरकार की तरफ से सार्थक समर्थन न मिलने के चलते महिला पहलवानो सहित देश के कई जाने माने पहलवानो ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर बृजभूषण सिंह को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाए जाने और आरोपों पर कारवाही की मांग की थी।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

nishpakshujala.com