Video: केदारनाथ से सोना गायब होने पर भड़के शंकराचार्य, कह दी बड़ी बात

Video: केदारनाथ से सोना गायब होने पर भड़के शंकराचार्य, कह दी बड़ी बात

मुंबई। केदारनाथ धाम से सोना गायब होने और दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाये जाने के सवाल पर भड़के ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बिना किसी का नाम लिए इशारो इशारों में बड़ी बात कह दी।

मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि केदरानाथ में सोना घोटाला हुआ है। उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता?

शंकराचार्य ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ बनेगा? और फिर एक और घोटाला होगा ? केदारनाथ मंदिर से बड़ी तादाद में सोना गायब होने से नाराज़ दिखे शंकराचार्य ने कहा कि केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब है। कोई जांच शुरू नहीं हुई है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अब वे कह रहे हैं कि दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे। ऐसा नहीं हो सकता। केदारनाथ हिमालय पर ही होगा, उसका किसी तरह का प्रतिरूप नहीं हो सकता है।

गौरतलब है कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में जो केदारनाथ मंदिर बनाया जा रहा है और उसके ट्रस्ट का नाम श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट बुराड़ी रखा गया है। इस मंदिर का शिलान्यास कुछ दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ही किया है।

 

मीडिया के पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए शंकराचार्य ने अनंत अंबानी के विवाह में पीएम मोदी से मुलाकात कर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘पीएम ने जब उन्हें प्रणाम किया तो मैंने उन्हें आशीर्वाद दिया। हम उनके हितैषी हैं। हां जब वे कुछ गलत करते हैं, तब हम कहते हैं कि तुमसे गलती हुई है।’

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है ‘सोमनाथ सौराष्ट्र यानी गुजरात में ही होगा। केदारनाथ हिमालय पर ही होगा, उसका किसी तरह का प्रतिरूप नहीं हो सकता है। अगर हम उसे दिल्ली में बनाना चाहें तो ये बिल्कुल गलत होगा। केदारनाथ एक है और वह जहां पर है, वहीं रहेगा। अगर शस्त्र से अलग कुछ होता है तो हम उसे गलत कहेंगे।’


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

nishpakshujala.com