तीसरे चरण के चुनाव पर बोले राम गोपाल, ‘बड़े अंतर् से चुनाव जीत रही सपा’
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रही है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान के बाद न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव बहुत अच्छा रहा है।
समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “चुनाव बहुत अच्छा रहा, समाजवादी पार्टी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीत रही है। 1 बजे तक यहां 40% मतदान हो चुका था… इसलिए 2 बजे के बाद यहां पुलिस के माध्यम से लोगों को मतदान करने से रोका गया, खासतौर पर जो पोलिंग स्टेशन अल्पसंख्यक और OBC के थे उनपर कई जगह ज़्यादती की गई…”
गौरतलब है कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में समाजवादी पार्टी के कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। मतदान के बाद कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगरा में 53.99 प्रतिशत, एटा में 58.69, आंवला में 57.08, फतेहपुर सीकरी में 57.09, फिरोजाबाद में 57.51, बदायूं में 53.83, बरेली में 57.88, मैनपुरी में 58.59, संभल में 62.81 और हाथरस में 55.36 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, रात 8 बजे तक 61.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। असम में 75.26, बिहार में 56.55, छत्तीसगढ़ में 66.99, गोवा में 74.27, गुजरात में 56.76, कर्नाटक में 67.76, मध्य प्रदेश में 63.09, महाराष्ट्र में 54.77, उत्तर प्रदेश में 57.34, पश्चिम बंगाल में 73.93 और दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े रात 8 बजे तक के हैं. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से मतदान को लेकर फाइनल आंकड़ा भी जारी किया जाएगा।
Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala
Subscribe to get the latest posts sent to your email.