PMमोदी का हमला, “शहज़ादे ने अडानी-अंबानी को गालियां देना बंद कर दिया”; राहुल का पलटवार

PMमोदी का हमला, “शहज़ादे ने अडानी-अंबानी को गालियां देना बंद कर दिया”; राहुल का पलटवार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में राहुल गांधी ने अंबानी-अडानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया?

पीएम मोदी ने कहा कि जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हुआ तबसे एक नई माला जपना शुरू किया। उन्होंने कहा कि 5 उद्योगपति फिर धीरे धीरे अंबानी-अडानी कहने लगे, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है तबसे अंबानी और अडानी बोलना बंद कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज तेलगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है। काले धन के कितने बोरे पैसे मारे हैं, क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? अब रातों-रात गाली देना बंद हो गया. जरूर दाल में काला है। 5 साल गाली देने के बाद अचानक से गाली देना बंद कर दिया है। मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेंपो भरकर पाया है। यह जवाब देश को देना होगा।’

पीएम मोदी के बयान पर राहुल का पलटवार:

वहीँ पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलटवार किया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को अडानी-अंबानी की सीबीआई जांच कराने की चुनौती दी है।

राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल साइट्स एक्स पर एक ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ड्राइवर और खलासी कौन है, देश जानता है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहली बार वह पब्लिक में अंडानी और अंबानी की बात कर रहे हैं, घबरा गये हैं क्या?


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

nishpakshujala.com