महाराष्ट्र में किसी भी समय हो सकता है खेला

महाराष्ट्र में किसी भी समय हो सकता है खेला

मुंबई। लोकसभा चुनाव के परिणामो ने महाराष्ट्र में बीजेपी को असहज कर दिया है। चुनाव परिणामो ने राज्य में न सिर्फ बीजेपी को चिंतन करने पर मजबूर कर दिया है बल्कि अब राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पर भी संकट के बादल मडराने लगे हैं।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा अपने इस्तीफे की पेशकश के बीच महाराष्ट्र में शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के सांसदों के उद्धव ठाकरे खेमे के संपर्क में होने की ख़बरें आ रही हैं। सूत्रों के आधार पर मीडिया में आयी ख़बरों में कहा गया है कि महाराष्ट्र में किसी भी समय बड़ा खेला हो सकता है।

सूत्रों की माने तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना छोड़कर एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के कई विधायक और नव निर्वाचित सांसद उद्धव खेमे के संपर्क में हैं और वे जल्द ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना में वापस जाना चाहते हैं।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने भी कुछ इसी तरह के संकेत दिए हैं। वहीँ शरद पवार की एनसीपी तोड़कर अजित पवार की एनसीपी में शामिल हुए विधायकों को लेकर भी इसी तरह की ख़बरें आ रही हैं। सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी भी समय बड़ा खेल हो सकता है और राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार अल्पमत में आ सकती है।

बता दें कि महाराष्ट्र में इसी वर्ष सितंबर- अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में जिस तरह शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठजोड़ वाले महाविकास अघाड़ी को सफलता हासिल हुई है उससे अब एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ गए विधायकों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts to your email.

nishpakshujala.com