अंतिम चरण के चुनाव के दिन इंडिया गठबंधन ने बुलाई बैठक, पीएम के चेहरे पर हो सकती है चर्चा

अंतिम चरण के चुनाव के दिन इंडिया गठबंधन ने बुलाई बैठक, पीएम के चेहरे पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान यानि 1 जून को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। मीडिया ख़बरों के मुताबिक इस बैठक में भाग लेने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेता दिल्ली पहुंचेंगे। हालांकि इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी और शिवसेना (उद्धव) नेता उद्धव ठाकरे भाग नहीं लेंगे।

मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे इस समय विदेश में हैं, वहीँ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1 जून को राज्य में होने जा रहे अंतिम चरण के मतदान का हवाला देते हुए बैठक में शामिल होने से असमर्थता जताई है।

सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल नेता, आम आदमी पार्टी, डीएमके, नेशनल कॉंफ्रेंस सहित कई दलों ने एक जून को होने जा रही बैठक में शामिल होने की रजामंदी दे दी है।

सूत्रों के मुताबिक, 1 जून को इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के नेता बैठक में अपने अपने राज्यों की सर्वे रिपोर्ट रखेंगे। सूत्रों ने कहा कि इस बैठक से अंदाजा लगाया जायेगा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिल सकती हैं।

सूत्रों ने कहा कि राज्यों में सहयोगी दलों से मिली सर्वे रिपोर्ट में यदि इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने की पुष्टि हो जाती है तो संभावित जीत हासिल करने वाले सांसदों को 3 जून की शाम तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा जायेगा।

सूत्रों ने कहा कि दक्षिण भारत के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों से मिल रही रिपोर्टों के आधार पर इंडिया गठबंधन बेहद उत्साहित है और त्रिशंकु संसद की स्थिति पैदा होने की दशा में बीजेपी के पाले में गेंद डालने को तैयार नहीं है। सूत्रों ने कहा कि जिस तरह की रिपोर्टें आ रही हैं यदि उसी तरह के चुनाव परिणाम आते हैं तो इंडिया गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करने में देरी नहीं करेगा।

फ़िलहाल सभी की नज़रें अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव पर टिकी हैं। अंतिम चरण के चुनाव के बाद कयासों का दौर शुरू हो जायेगा और परिणामो का एलान होने तक दावों और विश्लेषणों पर नज़र रहेगी।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

nishpakshujala.com