पंजाब के पूर्व सीएम ने दी अपने बयान पर सफाई
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में हुए आतंकी हमले को बीजेपी का स्टंट बताते हुए कहा था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वहीं, अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।
चन्नी ने कहा कि उनके कहने का मतलब था कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही हमला हुआ था। मगर बीजेपी द्वारा उसकी जांच नहीं करवाई गई और अभी तक नहीं पता चल पाया कि उस हमले में कौन लोग शामिल थे। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि फिर से चुनाव आया है और हमले हुए, मैं सरकार से पूछना चाहता हूं जो ऐसे अटैक करवाते हैं उनको सामने क्यों नहीं लाते हैं।
गौरतलब है कि पुंछ में हुए आतंकी हमले को पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी का स्टंट करार दिया था। चन्नी के बयान के बाद कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। एन चुनाव के वक़्त बीजेपी द्वारा किये जा रहे हमलो को देखते हुए पूर्व सीएम चन्नी ने खुद मीडिया के समक्ष आकर अपने बयान पर सफाई दी।
Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala
Subscribe to get the latest posts sent to your email.