पूर्व जजों ने लिखा पत्र, “पीएम मोदी और राहुल गांधी एक ही मंच पर करें डिबेट”
नई दिल्ली। देश के दो पूर्व जजों और एक वरिष्ठ पत्रकार ने एक साझा पत्र में चुनावो में मद्देनज़र पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से एक ही मंच पर सार्वजनिक डिबेट करने की अपील की है।
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालो में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी लोकुर, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व सीजेआई अजीत शाह और द हिंदू के पूर्व संपादक एन राम शामिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संबोधित इस पत्र में कहा गया है कि आपने अपनी क्षमताओं के जरिए देश के प्रति अपना कर्तव्य अपना निभाया है। हम आपके सामने एक प्रस्ताव रख रहे हैं जिससे हमारा मानना है कि ये प्रत्येक नागरिक के हित में होगा।
पत्र में कहा गया है कि पीएम मोदी ने आरक्षण, आर्टिकल 370 और धन पुनर्वितरण को लेकर कांग्रेस को चुनौती दी है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने चीन के प्रति सरकार के रवैये, चुनावी बाॅन्ड योजना और संविधान पर पीएम मोदी से सवाल किये है।
पत्र में कहा गया है कि हमने दोनों पक्षों की ओर से केवल आरोप और चुनौतियां सुनी हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि जनता को इन विषयों के बारे में अच्छे से जानने का मौका मिले तथा आम जनता को यह भी समझ में आएगा कि किस मुद्दे पर पार्टी का क्या स्टैंड है।
पत्र में सार्वजनिक डिबेट को सही बताते हुए कहा गया है कि इससे जनता को लाभ होगा। सार्वजनिक डिबेट से जनता कई मुद्दों पर अपनी समझ बना सकेगी कि उसे किस पार्टी को वोट करना है।
हालांकि अभी इस पत्र पर कांग्रेस या बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन चुनाव के दौरान सार्वजनिक मंच पर डिबेट कराये जाने का विचार अवश्य लोगों के बीच पहुंच गया है।
Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala
Subscribe to get the latest posts sent to your email.