400 पार बोल रहे मतलब सरकार की पूरी प्लानिंग है: टिकैत

400 पार बोल रहे मतलब सरकार की पूरी प्लानिंग है: टिकैत

बुढ़ाना (मुज्जफरनगर)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित कस्बा बुढाना में भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित किसान मजदूर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश का किसान,नौजवान ,बेरोजगार ,युवा ,आदिवासी आज सभी सरकार की गलत नीतियों के परिणाम भुगत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह होगा वहां एग्जिट पोल ही क्या करेगा। टिकैत ने कहा कि बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि 400 पार बोल रहे मतलब सरकार की पूरी प्लानिंग है। जनता वोट नहीं दे रही है लेकिन जीत ये ही रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस देश पर पूर्ण रूप से पूंजीवाद का कब्जा हो चुका है। पूंजीवादी लोग इस देश को चला रहे हैं, वही इस देश की नीति और निर्माण कर रहे हैं और जब इस प्रकार के लोग देश का भविष्य तय करेंगे तो ना तो किसान बचेगा और ना मजदूर।

टिकैत ने किसान आंदोलन का ज़िक्र करते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर 13 महीने तक सरकार की गलत नीतियों का डटकर मुकाबला किया था। हम एमएसपी गारंटी कानून C2+50,पूर्ण कर्ज माफी,मुफ्त बिजली सहित अपनी सभी मांगों को लेकर अपने आंदोलन जारी रखेंगे और जो भी सरकार बने हमारे साथ किए गए सभी वादे व हमारी मांगों को पूर्ण करें।

टिकैत ने सम्मेलन में आये किसानो से कहा कि आप सभी लोग एक नए आंदोलन के लिए तैयार रहे, जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अडानी ने सेब के किसान को पूर्ण रूप से बर्बाद कर दिया है, एक तरफ सरकार पर्यावरण प्रेमी होने का प्रमाण देता है और दूसरी तरफ वनों को काट रही है।

राकेश टिकैत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जंगलों की कटाई फिर से शुरू कर रही है। उन्होंने आदिवासी समुदाय का ज़िक्र करते हुए कहा कि वह सभी लोग पेड़ की ही पूजा करते हैं और उसे हरिदेव कहते हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम सभी लोग फिर मिलकर पेड़ लगाए और वनों को बचाएं आप सभी को मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना होगा।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts to your email.

nishpakshujala.com