चंद्रबाबू नायडू भी हमारे साथ आएंगे: ठाकरे

चंद्रबाबू नायडू भी हमारे साथ आएंगे: ठाकरे

मुंबई। लोकसभा चुनाव के परिणामो के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना(UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा एलान किया है। ठाकरे ने कहा कि कल (बुधवार) इंडिया गठबंधन प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार पर फैसला लेंगे।

मीडिया बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि सारे देशभक्त और वे सभी लोग जो उनसे (भाजपा से) परेशान हैं, हमारे साथ आएंगे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने चुनाव परिणामो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस दिन हमारा INDIA गठबंधन बना था, उसी दिन हमने तय किया था कि हम देश में तानाशाही खत्म करना चाहते हैं और संविधान बचाना चाहते हैं।

ठाकरे ने कहा कि हम कल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेंगे… सारे देशभक्त और वे सभी लोग जो उनसे (भाजपा से) परेशान हैं, हमारे साथ आएंगे। चंद्रबाबू को भी भाजपा सरकार ने परेशान किया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए घोषित परिणामो में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है और बीजेपी अपने बूते केंद्र में सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 272 के आंकड़े से काफी दूर है। ऐसे में बिना सहयोगी दलों के समर्थन के बिना बीजेपी सरकार बनाने में सफल होती नहीं दिख रही। सरकार बनाने के लिए ज़रूरी बहुमत जुटाने के लिए बीजेपी को जनता दल यूनाइटेड और तेलगुदेशम पार्टी का साथ लेना होगा।

जनता दल यूनाइटेड और तेलगुदेशम केंद्र में बीजेपी सरकार को समर्थन करेंगे या नहीं! इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। केंद्र में सरकार को समर्थन देने के मामले में दोनों दलों की तरफ से भी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। ऐसे में कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कल की केंद्रीय केबिनेट की बैठक होनी है और कल ही इंडिया गठबंधन की बैठक भी बुलाई गई है।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts to your email.

nishpakshujala.com