7वे चरण में कौन ज़्यादा मजबूत, यूपी में बसपा बिगाड़ रही एनडीए का खेल

7वे चरण में कौन ज़्यादा मजबूत, यूपी में बसपा बिगाड़ रही एनडीए का खेल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम और 7वे चरण के लिए 1 जून को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी के अलावा गोरखपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, चंदौली, घोसी, गाजीपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया और रॉबर्ट्सगंज सीट भी शमिल हैं।

चुनाव विश्लेषकों की माने तो 7वे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना हैं उन पर जीत हार में बसपा की बड़ी भूमिका हो सकती है। कई सीटों पर बसपा उम्मीदवार बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों का खेल बिगाड़ सकते हैं।

आंकड़ों के मुताबिक 7वे चरण की अधिकांश सीटों पर ओबीसी, दलित और मुस्लिम मतदाताओं की खासी तादाद है। ऐसे में किसी भी दो जातियों के कॉम्बिनेशन से जीत हार तय हो सकती है।

इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी सांसद रविकिशन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, मुख़्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य, ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर, पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर जैसे उम्मीदवार मैदान में हैं।

जानकारों की माने तो पहले 6 चरणों की तरह 7वे चरण के चुनाव के लिए मतदाताओं की ख़ामोशी बरक़रार है। 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह किसी भी दल के पक्ष में ज़मींन पर कोई हवा नहीं दिख रही। वहीँ तेज गर्मी के चलते कम मतदान होने की आशंका ने सभी दलों के अंदर चिंता की लकीरें अवश्य खींच दी हैं।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts to your email.

nishpakshujala.com