दिल्ली में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिलने से डॉक्टरों में खलबली

दिल्ली में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिलने से डॉक्टरों में खलबली

नई दिल्ली: भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा भी मरीज निकल आया है । उस मरीज को लोक नायक अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

कुछ दिनों पहले एम्स में भी एक संदिग्ध मरीज को लाया गया था।

हालांकि जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। जिसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था।

फिलहाल मरीज की हालत ठीक है, लेकिन उसके लक्षण को देखते हुए उसे विशेष वार्ड में रखा गया है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज अस्पताल में भर्ती है। उसे मंकीपॉक्स के लिए आरक्षित कक्ष में रखा गया है।

अभी तक मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि दिल्ली में मंकीपॉक्स से संबधित मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली सरकार ने लोक नायक अस्पताल के अलावा बाबा साहब अंबेडकर व एक अन्य अस्पताल में विशेष वार्ड बनाए हैं। इनके अलावा एम्स और सफदरजंग में भी कक्ष आरक्षित है।


Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

nishpakshujala.com