ग्वालियर में NSUI का “कैंपस चलो अभियान” जारी, साइंस कॉलेज में छात्रों को अभियान से जोड़ा
भोपाल: NSUI मध्यप्रदेश द्वारा चलाए जा रहे कैंपस चलो अभियान के तहत ग्वालियर जिले में दूसरे दिन आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में “छात्र मांग पत्र” वितरित कर सभी छात्र- छात्राओं को इस अभियान से जोड़ा गया।
इस कार्यक्रम में अधिक संख्या में भिंड जिला प्रभारी ईशान चौहान, प्रदेश समन्वयक अभिमन्यु पुरोहित, अभिषेक गुबरेले, ऋषभ चौहान, सुमित किरार, सचिन शुक्ला, तहसीन, आदि उपस्थित रहे ।
आज कैंपस चलो अभियान के दूसरे दिन मध्य प्रदेश NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी के निर्देश पर आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में 4 बिंदु का “छात्र मांग पत्र” छात्रों के बीच वितरित कर सभी छात्रा छात्राओं को इस अभियान से जोड़ा।
Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala
Subscribe to get the latest posts sent to your email.