गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल का बड़ा बयान, “इस बार बीजेपी को हराएंगे”
अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात के विधानसभा चुनावो को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक बीजेपी को परास्त करेगा। उन्होंने कहा कि संघ और बीजेपी जितनी कोशिश कर लें लेकिन जैसे इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को अयोध्या में हराया था वैसे ही इस बार गुजरात में भी इन्हे हराएंगे।
राहुल गांधी शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लिखकर ले लो, हम प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को हरा देंगे। ठीक वैसे ही जैसे हमने अयोध्या में किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने हमारे कार्यालयों को नुकसान पहुंचाया है, उसी तरह हम उन्हें 2027 में सत्ता से बेदखल कर देंगे। गुजरात के विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी समय बाकी है। राज्य में 2027 के अंत में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने बीजेपी उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी। अयोध्या में बीजेपी की करारी हार ने बीजेपी नेतृत्व की चुनावी रणनीति को न सिर्फ आइना दिखाया बल्कि राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए भी एक चुनौती पेश कर दी है।
इसके बाद राहुल गांधी ने सोशल साइट एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि “कांग्रेस गुजरात के चुनाव में पूरी शक्ति और निडरता के साथ लड़ेगी और जीतेगी।हमारा हर एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है, जो हमारे पार्टी के चिन्ह, अभय मुद्रा से प्रेरणा लेता है – डरो मत, डराओ मत।भाजपा और संघ परिवार के नेता नफ़रत और हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं, मगर INDIA ने जैसे उन्हें अयोध्या में हराया, वैसे ही हम उनको गुजरात में हराने जा रहे हैं।”
Discover more from निष्पक्ष उजाला | Nishpaksh Ujala
Subscribe to get the latest posts sent to your email.